बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे DRM, कमियों को दूर करने के दिए आदेश

ईटीवी भारत ने कुछ महीने पहले खबर छापी थी. जिसमें गया जंक्शन के सभी प्लेटफार्म पर लगे केंट वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाला पानी रेल पटरी पर बहाया जा रहा था. डीआरएम ने इसके निपटान का आदेश दिया है.

जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे DRM

By

Published : Aug 6, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Aug 6, 2019, 8:25 PM IST

गया: जंक्शन की रेल पटरियों पर पानी गिरने की समस्या को ईटीवी भारत ने कुछ महीनों पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर के बाद मुगलसराय मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने गया जंक्शन का दौरा किया. इस दौरान सफाई व्यवस्था में अनियमितता पाई गई.

रेल पटरियों पर पानी गिरने की समस्या पर डीआरएम ने अधिकारियों को आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पटरी पर पानी नहीं गिराया जाएगा. उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात कही.

जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे DRM

वेस्ट पानी को पटरियों पर बहाया जा रहा था
ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले खबर दिखाई थी. जिसमें गया जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर लगे केंट वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाला पानी रेल पटरी पर बहाया जा रहा था. पानी बहने से पटरी के नीचे की जमीन दलदल बन गई हैं. यह कुव्यवस्था हादसों को न्योता देती दिख रही थी. ईटीवी भारत के संवाददाता ने डीआरएम पंकज सक्सेना को इस समस्या के बारे में बताया था.

DRM दौरे को लेकर किए गए विशेष इंतजाम
बता दें कि डीआरएम के दौरा को लेकर जंक्शन पर सफाई की गई थी. बावजूद इसके गंदगी फैली दिखी. वहीं, टीटीई जो हर रोज अपने केबिन में रहते थे वो आज दरवाजे पर ड्यूटी देते नजर आए. जंक्शन का पूरा प्रशासनिक अमला डीआरएम को सन्तुष्ट करने में लगा था.
निरीक्षण के दौरान डीआरएम द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में गए. जहां महिला शौचालय में गेट की जगह पर्दा लगा था. जिसपर डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. वहीं, कई यात्रियों ने चार्जिंग प्वॉइंट के काम नहीं करने की भी शिकायत डीआरएम से की.

डीआएम का बयान

पितृ पक्ष मेले को लेकर विशेष प्रबंध
डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया जंक्शन पर सफाई की घोर कमी है. रेल पटरी पर गिरने वाले पानी को रोका जाएगा. पितृ पक्ष मेले को लेकर रेल प्रशासन तैयारी में जुटा है. डीआरएम का कहना है कि राज्य सरकार के साथ मिलकर बेहतर कार्य करेंगे. पिछले साल जो कार्य किए गए थे, वो कार्य इस साल भी होंगे. मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Last Updated : Aug 6, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details