बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार के गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट सुरक्षित सीटों में आती है. पूर्व सीएम और हम प्रमुख जीतन राम मांझी यहां से विधायक हैं. इसके चलते ये सीट सूबे की हाई प्रोफाइल मानी जाती है. इस बार यहां कांटे का मुकाबला होने वाला है.
हाई प्रोफाइल सीट इमामगंज में मांझी बचा पाएंगे अपनी सीट या उदय नारायण चौधरी करेंगे वापसी? - politics of bihar
इमामगंज विधानसभा सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला होगा, ऐसा माना जा रहा है. इस सीट से कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
इमामगंज विधानसभा सीट
दरअसल, इमामगंज विधानसभा सीट पर जेडीयू से चार बार विधायक रहे उदय नारायण चौधरी ने अब आरजेडी ज्वाइन कर ली है. उदय नारायण चौधरी का इतिहास देखते हुए आरजेडी ने उन्हें इस सीट पर टिकट दी है.
- इमामगंज विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या- 2 लाख 88 हजार 861 हैं.
- इनमें से 1 लाख 49 हजार 717 वोटर पुरूष और 1 लाख 39 हजार 134 वोटर महिला हैं.
- कोइरी, मांझी, यादव और मुसलमानों की आबादी सबसे ज्यादा है.
इस बार चुनाव में इमामगंज से 10 उम्मीदवार जीत की हुंकार भर रहे हैं. एनडीए से हम, महागठबंधन से आरजेडी तो वहीं, जाप, लोजपा और आरएलएसपी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
पार्टी | उम्मीदवारों के नाम |
RJD | विजय नारायण चौधरी |
HAM | जीतन राम मांझी |
LJP | कु. शोभा सिन्हा |
JAP | फारिक चंद दास |
RLSP | जितेंद्र कुमार पासवान |