गया: पूरे देश सहित बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गया प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार इमामगंज प्रशासन ने दुकान बंद करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़े- बिहार में लॉकडाउन की मांग पर बोले मांझी- AC वाले लोग नहीं समझते हैं मजदूरों की मजबूरी
बिहार समेत गया जिला में एवं इमामगंज प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते कोविड-19 को संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को इमामगंज सीओ और बीडीओ सहित अन्य स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने बाजार वासियों से कोराना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे.
माइकिंग कर लोगों को दिया निर्देश
वहीं इसे लेकर सख्ती से पालन करवाने के लिए बीडीओ जय किशन कुमार और सीओ राज कुमार ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ इमामगंज और रानीगंज के मुख्य बाजार में घूम-घूम कर माईकिंग कर लोगों को निर्देश दिया कि आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़कर शेष सभी दुकाने पूर्णरूप से बंद रहेंगी.