गया: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सीआरपीएफ के लिए बनाए जा रहे स्कूली कैंप को IED से उड़ाने की कोशिश की. नक्सलियों ने रात में स्कूल भवन में आईईडी लगाया था. हालांकि इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है.
गया: नक्सलियों ने प्राइमरी स्कूल को IED से उड़ाने की कोशिश की - IED
चुनाव के लिए पुलिस बल के ठहराव हेतु बनाए जा रहे कैंपों को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ाने की कोशिश की.
पूरा मामला बांकेबाजार के लुटवा थाना इलाके सोहा प्राथमिक विद्यालय का है. जहां चुनाव के लिए पुलिस बल के ठहराव हेतु बनाए जा रहे कैंपों को नक्सलियों आईईडी से उड़ाने की कोशिश की. साथ ही वहां के जेनरेटर को भी फूंक दिया.
बतां दे इलेक्शन को देखते हुए इस इलाके में वोटिंग के लिए 14 प्राथमिक विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. यहां वोटिंग में ड्यूटी पर तैनात होने वाले सीआरपीएफ जवानों के लिए कैंप बनाए जा रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि पुलिस ने इस घटना में नक्सलियों के हाथ होने की पुष्टि नहीं की है.