गया : शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र एक विवाहिता महिला की हत्याका मामला प्रकाश में आया है. मायके वालों का आरोप है कि पति ने अपना प्रेम प्रसंग छुपाने के लिए अपनी पत्नी की हत्या फांसी लगाकर कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिसने पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :गया: झाड़-फूंक के चक्कर में हुई थी वृद्ध की हत्या, 8 नामजद में 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मायके वालों के आने पर हुआ खुलासा
दरअसल, विष्णुपद के बहुआर चौरा मोहल्ले में एक निजी स्कूल के टीचर की पत्नी की मौत हो जाती है. उसके बाद पति और ससुर मिलकर अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे होते हैं. उसी वक्त लकड़ी पक्ष के लोग आकर अंतिम यात्रा के तैयारी पर रोक लगा देते हैं. पति ने मायके के लोगों को बताया पत्नी ज्योति की मौत सीढ़ी से गिरकर हो गई है.
इसे भी पढ़ें :गया जंक्शन के पास बेहोशी की हालत में मिली महिला, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
पति और ससुर गिरफ्तार
वहीं जब मायकेवालों ने शव को देखा तो दंग रह गए. मृतका के गले पर दबाया हुआ का निशान और खून था. लकड़ी पक्ष के लोग जब थाना गये तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति और ससुर को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.