बिहार

bihar

By

Published : Mar 1, 2021, 12:41 PM IST

ETV Bharat / state

गया: गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक

सूजी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के यहां गैस सिलेंडर लीक होने से भयानक आग लग गयी. जिससे गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

घर में लगी आग
घर में लगी आग

गया (इमामगंज): डुमरिया प्रखंड के पनकारा पंचायत अंतर्गत सूजी गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई. आग उस वक्त लगी जब जीतू चंद्रवंशी अपने एलपीजी सिलेंडर गैस पर खाना बनाने गए थे. उसी दौरान गैस लीक होने के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

ये भी पढ़ें:बंगाल में चुनाव लड़ने को लेकर JDU ने साधी चुप्पी, BJP के कारण नहीं ले रही फैसला?

सामान जलकर राख
सूजी गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंकू ने बताया कि घटना करीब पांच बजे घटित हुई है. अगलगी की घटना में सारा सामान जलकर राख हो गया. सामान जैसे मोबाइल, लगभग 20 हजार रुपये, कपड़ा सब जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद पनकारा मुखिया और मुखिया संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार भारती ने बताया कि सूजी गांव में जीतू चंद्रवंशी के घर में सिलेंडर से आग लग गई. पीड़ित परिवार के घर खाने-पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़ें:नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

पीड़ित परिवार को दिया जाएगा अनुदान
डुमरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष के तहत उनको अनुदान दिया जाएगा. जिससे कि पीड़ित परिवार को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details