गया:बिहार में चढ़ते पारे के बीच गया में हीटवेव का असर (Heatwave effect in Gaya) दिखने लगा है. इस बीच होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है. होमगार्ड का जवान कोतवाली थाना में पोस्टेड था. ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल ले जाने के क्रम में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-IGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह
होमगार्ड जवान की हीटवेव से मौत: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में पोस्टेड होमगार्ड का जवान बिंंदेश्वर प्रसाद यादव को बीते दिन लू लग गई थी. लू लगने के बाद उसने सावधानी बरती, जिसके बाद उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ था. इस बीच वह फिर से ड्यूटी करने के लिए पहुंच गया था. इस बीच अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बिंदेश्वर यादव को पुलिसकर्मियों ने तुरंत पास के जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल में डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.