बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऊपर से आग बरस रही है आग! गया में हीटवेव से होमगार्ड जवान की हुई मौत - etv bharat

गया में हीटवेव से होमगार्ड के जवान की मौत (Home Guard jawan dies due to heatwave in Gaya) हो गई. होमगार्ड जवान बिंंदेश्वर प्रसाद यादव कोतवाली थाना में पोस्टेड था. गृह रक्षा वाहिनी संघ गया ने शोक जताया है. साथ ही सरकार से आश्रितों को दी जाने वाली योजनाओं का सारा लाभ देने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में हीटवेव से होमगार्ड के जवान की मौत
गया में हीटवेव से होमगार्ड के जवान की मौत

By

Published : Apr 30, 2022, 8:28 PM IST

गया:बिहार में चढ़ते पारे के बीच गया में हीटवेव का असर (Heatwave effect in Gaya) दिखने लगा है. इस बीच होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है. होमगार्ड का जवान कोतवाली थाना में पोस्टेड था. ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल ले जाने के क्रम में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-IGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह

होमगार्ड जवान की हीटवेव से मौत: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में पोस्टेड होमगार्ड का जवान बिंंदेश्वर प्रसाद यादव को बीते दिन लू लग गई थी. लू लगने के बाद उसने सावधानी बरती, जिसके बाद उसकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ था. इस बीच वह फिर से ड्यूटी करने के लिए पहुंच गया था. इस बीच अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बिंदेश्वर यादव को पुलिसकर्मियों ने तुरंत पास के जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. मेडिकल में डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.

''होमगार्ड जवान बिबिंदेश्वर यादव को लू लगी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी क्रम में उसकी मौत हो गई. हमने सरकार से मांग की है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का सारा लाभ आश्रित परिवार को दिया जाए. हमारे द्वारा 7 हजार की तत्काल सहायता राशि आश्रित परिवार को दी गई है.''-मुंगेश्वर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष, गृह रक्षा वाहिनी संघ गया

गृह रक्षा वाहिनी संघ में मातम का माहौल:मृत होमगार्ड का जवान फतेहपुर थाना के अपुरहवां गांव का रहने वाला था. 55 वर्षीय होमगार्ड के जवान बिंदेश्वर यादव की मौत की खबर जैसे ही फैली. वैसे ही होमगार्ड के संगठन गृह रक्षा वाहिनी संघ में मातम का माहौल हो गया. गृह रक्षा वाहिनी संघ ने होमगार्ड जवान की मौत पर शोक जताया है. बाद में होमगार्ड जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. होमगार्ड जवान गुड्डू कुमार ने बताया कि लू की चपेट में आने के बीच फिर से ड्यूटी पर जाने के दौरान हालत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हुई है. होमगार्ड जवान की मौत लू की चपेट में आने से ही हुई है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details