गया: कोरोना वायरस चीन और उसके आस पास के देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिले में भी प्रशासन ने एयरपोर्ट पर एक विशेष मेडिकल टीम को तैनात किया है. वहीं, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल 18 बेड का स्पेशल वार्ड भी बनाया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. गया एयरपोर्टपर चीन और उसके आस पास के देशों से आने वाले यात्रियों के मेडिकल जांच लिए एक मेडिकल टीम की तैनाती की गई है. साथ ही अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस को देखते हुए 18 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक वार्ड बनाया गया है. कोरोना वायरस को लेकर खासा सावधानी बरती जा रही है.
अस्पताल अधीक्षक पीके अग्रवाल का बयान 'उपचार के हैं सभी साधन'
इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक पीके अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके बाद यहां एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इसमें डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के लिए यहां पूर्ण व्यवस्था है. इसके इलाज लिए सभी साधन हैं.
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, रखी जा रही है विशेष निगरानी
'गया एयरपोर्ट पर होगा थर्मल स्क्रीनिंग'
बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के कार्यालय कक्ष में केंद्र सरकार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई. कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई. प्रधान सचिव ने जल्द गया एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा बहाल हो जाने की भी बात कही.