गया:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीतिक दल के अलावा अन्य राज्यों से क्षेत्रीय दल भी चुनाव लड़ेगी. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. चुनाव के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री सह जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा बिहार दौरे पर आएगे.
जेडीएस भी उतरी बिहार चुनाव में
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुकी है. वही कर्नाटक की मुख्य राजनीतिक दल जनता दल सेक्युलर बिहार चुनाव में अपनी जमीन तलाश रही है. गया में आगामी चुनाव में जेडीएस की भूमिका को लेकर प्रेसवार्ता किया गया. प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता गोपाल सिंह ने कहा कि हम दूसरा या तीसरा विकल्प नहीं है.