गया: बिहार के गया शहर के प्रसिद्ध मां मंगला गौरी शक्तिपीठ प्रांगण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और बिहार सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना से पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये विशेष पूजा-अर्चना की गई. ये पूजा और हवन (Havan Puja For Better Health Of CM) जनता दल यूनाइटेड के नेता डॉ. चन्दन यादव के नेतृत्व में किया गया. धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन पूजा, JDU प्रवक्ता ने कहा- ईश्वर करे वो जल्द स्वस्थ हों
इस मौके पर जदयू नेता डॉ. चंदन यादव ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. जिससे पूरा देश बहुत मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के भयावह रूप को भारत ने एकजुटता से हराने का काम किया है, लेकिन इधर कुछ दिनों से कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. इसके चपेट में बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित अन्य कई मंत्री, देश और राज्य के कई लोग आ गए हैं. सभी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मां मंगला गौरी शक्तिपीठ में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन किया गया है.