गया:बिहार के गया में कुख्यात नक्सली हेमराज भुईयां को सुरक्षाबलों की टीम ने गिरफ्तार (Naxalite Hemraj Bhuyan) किया है. गिरफ्तार माओवादी की तलाश अरसे से हो रही थी. गया जिले के धनगाईं थाना अंतर्गत रविवार को एसएसबी 32 वीं वाहिनी 'ए' समवाय, धनगाई पुलिस और बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त
कौलेश्वरी जोन से जुड़ा हुआ था नक्सली:कौलेश्वरी जोन के माओवादी कमांडर इंदल भोक्ता की टीम का सदस्य हेमराज भुईयां उर्फ हेमराज भारती को धनगाई के क्षेत्र में देखे जाने की सूचना सुरक्षाबलों को मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर 32वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया, जिसकी अगुवाई एसएसबी के अधिकारी दीपक कुमार मीणा द्वारा किया गया, जिसमें धनगाईं पुलिस और बाराचट्टी पुलिस भी शामिल थी.