बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - बाराचट्टी थाना

हार्डकोर नक्सली संतोष भुइयां पुलिस और इलेक्शन पार्टी पर हमला करने का आरोपी है. कुख्यात पर बाराचट्टी थाने में कई मामले दर्ज हैं. एसएसबी और बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त घेराबंदी के दौरान भाकपा माओवादी की गिरफ्तारी हुई.

हार्डकोर नक्सली संतोष भुइयां

By

Published : Oct 15, 2019, 4:07 PM IST

गया: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एसएसबी और बाराचट्टी थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है. भाकपा माओवादी संतोष भुइयां की गिरफ्तारी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चापी गांव से की गई है.

गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29वीं वाहिनी और बाराचट्टी थाने की पुलिस ने चापी गांव की घेराबंदी की. जिसके बाद नक्सली को संयुक्त टीम ने धर दबोचा. संतोष भुइयां अपने साथियों के साथ 2015 में घोलडुभा के जंगल में पुलिस बल और चुनाव कर्मियों पर गोलीबारी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

नक्सली पर दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार नक्सली संतोष भुइयां पर कई मामले दर्ज हैं. बाराचट्टी थाना में कांड संख्या 487/15 में धारा 25 (1 बी) ए / 26 /27 / 35 आर्म्स एक्ट और 17 सीएल एक्ट के तहत मामला दर्ज है. कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी के लिए काफी संख्या में स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बल को शामिल किया गया था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद नक्सली से पुलिस हिरासत में गहन पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details