गया: शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर एनआरसी और सीएए के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसका नेतृत्व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कई कार्यकर्ता और प्रदेश के नेता भी मौजूद रहे. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने भी अपना समर्थन देकर इसमें अपनी सहभागिता निभाई.
देश को बांटने में लगे हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह- जीतन राम मांझी - gaya news
गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर एनआरसी और सीएए के विरोध में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ कई अन्य पार्टियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
'विखंडता की ओर जा रहा देश'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश को बांटने में लगे हैं. प्रधानमंत्री रोज नए-नए कानून ला रहे हैं. जिससे देश विखंडता की ओर जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआरसी कानून को वे लोग काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. इसका विरोध सिर्फ गया और बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रहा है.
सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन
जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर जल्द ही एनआरसी और सीएए वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा. धरना स्थल पर विभिन्न मुस्लिम संगठनों, जन अधिकार पार्टी, भाकपा माले, भीम आर्मी सहित कई संगठन एकजुट होकर विरोध करते नजर आए.