गया:बिहार के गया में हम सुप्रीमो संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ उनके करीबी क्या कर रहे हैं, यह उन्हें नहीं पता लेकिन जिस तरह से वह व्यवहार कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वे बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लिहाजा उन्हें मेडिकल चेकअप की जरूरत है. इसके साथ ही मेडिकल बुलेट भी जारी होना चाहिए.
'नीतीश की सेहत में कुछ तो गड़बड़': संतोष कुमार सुमन ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ न कुछ परेशानी है. पूरे देश ने देखा है कि पहले उन्होंने महिलाओं का अपमान किया और फिर उसके बाद जीतन राम मांझी को तू तड़ाक करते हुए अपमानित किया. उन्होंने जीतन राम मांझी पर नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज पर हमला बोला है.
'नीतीश के बयान से आहत हैं जीतनराम मांझी':हम चीफ ने कहा कि इस तरह की स्थिति से जीतनराम मांंझी जी आहत हैं. वे बिहार के पूर्व सीएम रह चुके हैं और यह दुर्भाग्य की बात है. मांझी कैरियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और इस तरह का व्यवहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. मांझी का व्यक्तित्व अलग रहा है, लेकिन हाल में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए व्यवहार से वे आहत हुए हैं.
"लगातार विधानसभा में दो बार मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा कही गई बातें बहुत कुछ कह रही है. ये बता रहा है कि सीएम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें कुछ न कुछ परेशानी है और ऐसे में उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो. मैं एक बात बताना चाहूंकि कि जीतनमांझी दलित हैं, इसलिए ऐसा हुआ. यदि दूसरे के साथ होता तो लाठी लेकर नीतीश कुमार खदेड़े दिए गए होते"- संतोष कुमार सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा
दलित हैं, इसलिए ऐसा हुआ:हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता जीतनराम मांझी दलित हैं, इसलिए ऐसा हुआ. यदि दूसरे के साथ होता तो लाठी लेकर नीतीश कुमार को खदेड़ दिया जाता. उन्होंने कहा कि भाषा की मर्यादा होती है. यह भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ उन्होंने जो अपमानजनक बयान विधानसभा में दिया था, उन्होंने उसे माफ कर दिया था. सोचा था कि गलती हो गई होगी लेकिन फिर अगले दिन विधानसभा में उन्होंने जीतनराम मांंझी को तू तड़ाक किया तो यह पुष्टि हुई कि वह गड़बड़ा गए हैं.