गया: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्याकी घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला जिले के परैया थाना क्षेत्र के कष्टा रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां किराना दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने घर में सोए अवस्था में धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक की पहचान दिनेश प्रसाद के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-Danapur Crime News: शख्स को मारने आए अपराधियों की गोली का निशाना बन गया बेटा, बदमाश फरार
किराना दुकानदार की हत्या
घटना की जानकारी गांव वालों को उस वक्त हुई जब सुबह में ग्राहक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गए थे. जब दुकान बंद देखा तो लोगों बाहर से आवाज देना शुरू किया. जब कोई गतिविधि नहीं शुरू हुई तो गांव वालों ने किसी तरह घर में प्रवेश किया. घर में उन्होंने देखा कि दिनेश के सिर में कई जगह चोट के निशान थे और वह खून से लथपथ था. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गया- परैया सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिसकी वजह सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परैया थाना की पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियों की पहचान में जुट गई है. फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.