गयाः मगध विश्वविद्यालय के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान बोधगया पहुंचे. जहां उन्होंने कृषि मंत्री प्रेम कुमार और राज्यपाल अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मगध विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
गयाः मगध विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान - कृषि मंत्री प्रेम कुमार
स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और जिमखाने की नींव रखी.
राज्यपाल ने किया वृक्षारोपण
स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण किया. जिसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और जिमखाने की नींव रखी. इस दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. मगध विश्वविद्यालय के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
1961 में की गई थी स्थापना
बता दें कि मगध विश्वविद्यालय की स्थापना 1961 में की गई थी. बोधगया मठ ने इसके भवन के लिए भूखंड दान किया था. 1964 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन ने भवन का शिलान्यास किया था. 58 साल पूरे होने के बाद मगध विश्वविद्यालय में यह तीसरी बार स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.