गयाः गया एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद उसके मलद्वार से 442 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.
गया एयरपोर्ट पर बैंकाक से आ रहा तस्कर गिरफ्तार, मलद्वार से 20 लाख का सोना बरामद
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शक के आधार पर उसे रोककर उसकी जांच की गई. जिसके बाद उसने स्वीकारा की मलद्वार में सोना छुपा कर रखा है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
तस्कर की पहचान कोलकाता के बेलगछिया अब्दुल अजीज का बेटा मो. शाहीद के रूप में हुई है. तस्कर एयर एशिया फ्लाइट में सवार होकर बैंकाक से आ रहा था. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.
'शक के आधार पर रोका गया'
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शक के आधार पर उसे रोककर उसकी जांच की गई. उसके पासपोर्ट सहित अन्य कागजातों को भी खंगाला गया. पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार से शक और गहरा हो गया. मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो उसके शरीर में धातु होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसने स्वीकारा की मलद्वार में सोना छुपा कर रखा है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.