गिरिडीह/गया :बुधवार को गिरिडीह साइबर थाने की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया (Cyber Criminals Arrested in Giridih) है. दोनों साइबर अपराधियों को टुंडी रोड बरवाडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश कुमार तिवारी और सुजीत कुमार हैं, जो गया जिले के खिजिरसराय थाना क्षेत्र के बाना गांव के रहने वाला है.
यह भी पढ़ेंःगया में जुआरियों को छुड़ाने के लिए महिलाओं ने किया पुलिस पर हमला, रोड़ेबाजी में कई वाहन क्षतिग्रस्त
अपराधियों को साइबर थाना प्रभारी आदिकांत महतो को गुप्त सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ टुंडी रोड स्थित एटीएम के पास छापेमारी की और दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. डीएसपी संजय कुमार राणा ने मुंबई एटीएम कंट्रोल से सूचना मिली. कंट्रोल रूम से बताया गया कि एटीएम में कोई मशीन लगा दिया गया है, जिससे ग्राहकों का पैसा नहीं निकल रहा है. पैसा फंस जा रहा है, जिसे अपराधी बाद में निकाल ले रहे है. इस सूचना के आधार पर एटीएम की निगरानी शुरू की. इसी दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी राणा ने बताया कि दोनों साइबर अपराधी एटीएम में पैसा निकलने वाली जगह पर एक स्ट्रीप मशीन लगा दे रहे थे. इस कारण जब कोई एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश करता तो उसका पैसा निकासी के बावजूद नहीं निकलता था. एक-एक घंटे बाद आकर अपराधी पैसा निकाल रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2500 रुपये, तीन फर्जी एटीएम कार्ड, सात एटीएम में लगाने वाला स्ट्रीप मशीन और एक कार बरामद किया है. डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.