बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लुटेरे गैंग के 2 अपराधी गिरफ्तार - शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार

शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि देर रात बाराचट्टी थाना की पुलिस ने जल्दी कारवाई कर 2 वाहन लूटेरों को लूट के सामन के साथ रगें हाथों गिरफ्तार किया.

गया पुलिस लुटेरे गैंग के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2019, 1:19 PM IST

गया:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस सुनसान सड़क पर जाल बिछाकर लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. 3 अपराधियों में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इन बदमाशों के पास से पुलिस को लूटा हुआ माल भी बरामद कर हुआ है.

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दरअसल, पूरा मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के 71 माईल जयगीर गांव की है. जहां शनिवार को एनएच-2 पर 3 अपराधियों ने लोहे की कील से वाहन को पंचर कर वाहन सवार को लूट लिया था. जिसके बाद इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार को गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.

लुटेरे गैंग के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

2 लुटेरों को हुए गिरफ्तार
शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि देर रात बाराचट्टी थाना की पुलिस ने जल्दी कारवाई कर 2 वाहन लूटेरों को लूट के सामन के साथ रगें हाथों गिरफ्तार किया. साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक के बने कट्टे को भी बरामद किया गया. इनमें से एक अपराधी के पास से 76 सौ रुपये नगद, 2 बैग और 3 मोबाईल हैंड सेट बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि गिरोह का एक अपराधी मौके से फरार हो गया. जबकि 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई कर दोनों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है और तीसरे अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details