बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी के प्रेमी को अगवा कर ले जा रहा था पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Gaya crime news

पुलिस ने अगवा हुए युवक मुकेश कुमार को मुक्त कराया. गिरफ्तार अपहरणकर्ता पति-पत्नी हैं. अगवा हुए युवक का अवैध संबंध बीएसएफ के जवान लखन कुमार की पत्नी विद्या से था. लखन मुकेश का हाथ-पैर बांधकर झारखंड ले जा रहा था.

Gaya police
अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 10:23 PM IST

गया: जिले की पुलिस ने 28 साल के युवक को अगवा कर ले जा रहे लखन कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. घटना शेरघाटी के आमस थाना क्षेत्र के पथरा मोड़ की है. पुलिस ने लखन की पत्नी विद्या कुमारी को भी युवक को अगवा करने में मदद के आरोप में गिरफ्तार किया है.

अवैध संबंध का है मामला
पुलिस ने अगवा हुए युवक मुकेश कुमार को मुक्त कराया. गिरफ्तार अपहरणकर्ता पति-पत्नी हैं. दोनों ने औरंगाबाद के भालुहारी थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के मुकेश को अगवा कर लिया था. लखन बीएसएफ में नौकरी करता है. उसकी पत्नी औरंगाबाद में किराए के मकान में बच्चों के साथ रहती है.

विद्या का अवैध संबंध मुकेश के साथ था. इस बात की जानकारी लखन को घर आने पर आसपास के लोगों से मिली. इसके बाद लखन ने पत्नी से कहा कि उस लड़के को बुलाओ. डराने-धमकाने पर विद्या ने मुकेश को फोन कर औरंगाबाद बुलाया. लखन ने मुकेश को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.

हाथ-पैर बांधकर ले जा रहा था झारखंड
लखन ने मुकेश का हाथ-पैर बांध दिया और उसे स्कॉर्पियो कार में रखकर झारखंड की ओर ले जाने लगा. इसकी सूचना आमस पुलिस को मिली. इसके बाद आमस थाना ने वाहन जांच शुरू कर दिया. इसी क्रम में हाथ-पैर बंधे मुकेश को बरामद किया गया.

"वाहन से शराब की एक बोतल और धारदार चाकू बरामद किया गया. दोनों से पूछताछ करके पर पता चला कि लखन की मंशा मुकेश को झारखंड ले जाकर मार देने की थी. पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है."- रामेश्वर पांडेय, प्रभारी थाना अध्यक्ष, आमस

ABOUT THE AUTHOR

...view details