गया:देश में मानसून ने दस्तक दे दिया है. बिहार के गया में भी कुछ दिनों में इसकी आहट सुनाई पड़ेगी. लेकिन शहर के सभी 53 वार्डों में 302 छोटे बड़े नालों की सफाई का वर्क आर्डर जारी होने के बाद भी पैसों का आवंटन नहीं होने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा हैं. इससे जलजमाव का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार से सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया जाएगा.
स्थानीय जनता का कहना है कि शहर के कई इलाकों में ऐसे नाले हैं जिनकी सफाई अगर नहीं हुई तो बड़ी आबादी को जल जमाव का सामना करना पड़ सकता है. दुर्गाबाड़ी से लेकर छता मस्जिद तक के लोग इस समस्या से सहमे हुए हैं, क्योंकि शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाली बॉटम नाला की सफाई अब तक नहीं हुई है. साथ ही उन लोगों का कहना है कि मानसून में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. दुकानें और स्कूलें बंद हो जाती है.
नाले की सफाई को लेकर बैठक