गया: शहर को करोना मुक्त करने के लिए गया नगर निगम पिछले 25 दिनों से शहर को सैनेटाइज कर रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब गया नगर निगम दो पालियों में युद्ध स्तर पर सैनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है. वहीं अब गया नगर निगम लावारिस लाशों को पूरे सम्मान के साथ शवदाह करेगा. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर मेयर और डिप्टी मेयर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लावारिस शवों का दाह संस्कार करेंगे.
यह भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट
दरअसल गया जिले में हर दिन औसतन आठ सौ के करीब कोरोना मरीज मिलते थे. वहीं सिर्फ गया शहर में 300 से लेकर 400 के करीब कोरोना संक्रमित मिलते थे. गया शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर गया नगर निगम ने सैनेटाइज कार्य शुरू कर दिया था. गया शहर में 25 दिनों से लगातार हो रहे सैनेटाइजेशन से कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में काफी गिरावट आई है. शहर के लोग भी गया नगर निगम के कार्यों से खुश हैं.