गया: बिहार के गया में आज से इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव (International Buddhist Festival in Gaya) का आयोजन हो रहा है. इस बार बौद्ध महोत्सव 2023 (Buddhist Festival 2023) 27 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 जनवरी तक चलेगा. तीन दिवसीय महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों को कालचक्र मैदान तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र समेत कई एजेंडे पर लग सकती है मुहर
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन: गया के कालचक्र मैदान में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान उत्सवी माहौल देखने को मिलेगा. खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने आएंगे. प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में 5 से 6 देशों के कलाकार आकर्षक प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम की तैयारियों की रूप रेखा को लेकर डीएम त्यागराजन ने पहले ही समीक्षा बैठक कर सभी तैयारियों को पूरा कर चुके हैं.
शहर में परिवहन की व्यवस्था पुख्ता: 27 से 29 तक गया शहर के परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए रिंग बस सेवा की सुविधा उपलब्ध रहेगी. नोड वन से कालचक्र मैदान तक शाम को प्रतिदिन जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा के इंतजाम किए हैं. जो की पूरी तरह से निशुल्क रहेंगे. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि बौद्ध महोत्सव के दौरान यातायात पूरी तरह सुगमता रहे, इसे लेकर वाहनों के पड़ाव की पार्किंग स्थल भी चिह्नित किया जा चुका है, ताकि शहर में जाम न लगे.
बौद्ध महोत्सव 2023के अवसर पर कालचक्र मैदान और महाबोधि मंदिर के पास पर्याप्त संख्या में टॉयलेट और पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बोधगया को निर्देशों के मुताबिक कालचक्र मैदान सहित बोधगया के संपूर्ण क्षेत्र में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था रखें.
मुख्य रास्ते में आकर्षक लाइट से सजावट: जिलाधिकारी ने दोमुहान से महाबोधि मंदिर और चिल्ड्रेन पार्क से वर्मा मोड़ तक आकर्षक लाइट से सजावट करने का निर्देश दिया था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न होटल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें भी निर्देशित करें कि अपने-अपने होटल के बाहर बौद्ध महोत्सव के अवसर पर आकर्षक लाइट लगवाएं, जिससे पूरा बोधगया भव्य आकर्षक नजारा देख सके.
डीएम का विशेष निर्देश: बौद्ध महोत्सव के अवसर पर कालचक्र मैदान में ही ग्राम श्री मेला तथा व्यंजन मेला का इंस्टॉल लगाए जाते हैं, जिसे लेकर ग्राम श्री मेला के लिए लगभग 35 तथा व्यंजन मेला के लिए लगभग 20 स्टाल लगाने की बात वरीय उप समाहर्ता अमृता ओसो द्वारा बताई गई. जिला पदाधिकारी ने कोषांग के तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने कोषांग के सदस्यों के साथ बैठक कर बौद्ध महोत्सव 2023 के अवसर पर आवंटित कार्यों का वर्क प्लान तैयार कर कार्य कराना सुनिश्चित करें.