बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: गया की अंजली ने मैट्रिक परीक्षा में राज्यभर में टॉप टेन में बनाई जगह, आया छठवां रैंक - gaya topper anjali kumari

मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. गया की अंजली कुमारी ने राज्यभर में छठवां स्थान प्राप्त की है. उसकी इस सफलता से माता-पिता और शिक्षक काफी खुल हैं. अंजली कुमारी सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के विधालय की छात्रा है. अंजली कुमारी डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है.

गया की अंजली की टॉप टेन में बनाई जगह
गया की अंजली की टॉप टेन में बनाई जगह

By

Published : Mar 31, 2023, 9:40 PM IST

गया की अंजली की टॉप टेन में बनाई जगह

गया:बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का परिणाम जारी (Bihar Board 10th Result released) हो गया है. इसमें गया जिले के नक्सल प्रभावित मोहनपुर प्रखंड के कंचनपुर गांव की रहने वाली अंजली कुमारी ने राज्य भर में छठा स्थान हासिल किया है. टॉप सिक्स में 10 छात्राएं शामिल हैं. जिसमें गया के कंचनपुर गांव की अंजली कुमारी भी है. अंजलि ने गणित विषय में 99 प्रतिशत मार्क्स लायी है. वहीं बिहार बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट जारी की गई परीक्षा परिणाम में उसे टॉप सिक्स में रखा गया है. अंजली को कुल 480 अंक प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Matric Topper 2023: ऑनलाइन पढ़ाई कर फर्स्ट टॉपर बन गया रुमान, डिफेंस में जाकर देश सेवा का सपना

नक्सल इलाके मोहनपुर प्रखंड की है छात्रा अंजली:गया के नक्सल इलाके मोहनपुर प्रखंड के कंचनपुर गांव की रहने वाली छात्रा अंजली कुमारी ने राज्य भर में छठा रैंक हासिल किया है. वह मोहनपुर प्रखंड के कंचनपुर गांव अंतर्गत डॉक्टर रामप्यारे सिंह उच्च विद्यालय की छात्रा है. उसे कुल 480 मार्क्स मिले हैं. वही मैथ में उसे 99 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए हैं.

डॉक्टर बनना चाहती है अजली:छात्रा अंजली कुमारी डॉक्टर बनना चाहती है और समाज की सेवा करना चाहती है. छात्रा अंजलि ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहती है. वह मध्यमवर्ग परिवार से आती है और उसके पिता किसान हैं. वह बताती है कि वह डॉक्टर बनकर अपनी सेवा देना चाहती है. वह सफल हुई है, इसकी उसे काफी खुशी है. पिता के द्वारा ही सबसे पहले बताया गया कि उसने टॉप सिक्स राज्य भर में हासिल किया है.

पुत्र हो या पुत्री सब मेरे लिए बराबर:अंजली के पिता सतीश कुमार किसान हैं और एलआईसी का काम करते हैं. बेटी की सफलता पर बताते हैं, कि इसकी काफी खुशी है. घर परिवार वाले भी काफी खुश हैं. वह बताते हैं कि पुत्र हो या पुत्री इसमें कोई फर्क नहीं. वह बेटा या बेटी को हमेशा एक नजरों से देखते हैं और यही वजह है कि अपनी पुत्री को पढ़ाकर इस मुकाम पर पहुंचाया है.

"छात्रा अंजली कुमारी ने हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है. बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा के जो परिणाम जारी हुए हैं, उसमें इतने टॉप सिक्स हासिल किया है. यह बड़ी उपलब्धि है. बताया कि हर साल इस विद्यालय से छात्र-छात्राएं टॉप करते हैं. विद्यालय परिवार को इससे काफी खुशी है."- अनिल कुमार अग्रवाल, स्कूल के शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details