गया: पूरे देशभर में बुधवार को गांधी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इस क्रम में गया के गांधी मैदान में बने गांधी स्तूप पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. भारी संख्या में अधिकारी और शहरवासी गांधी स्तूप के पास उमड़े दिखे. इसी गांधी स्तूप के अंदर महात्मा गांधी का भस्मावशेष रखा हुआ है. इसके अलावा सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर राष्ट्रपिता बापू और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया.
गांधी स्तूप में दी गई श्रद्धांजलि मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक को शहर में बंद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बापू की जयंती के अवसर पर वह देश को स्वच्छ और साफ बनाए रखने का प्रण लेते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में गांधीजी के मूल्यों की प्रासंगिकता ज्यादा बढ़ गई है. आज सभी को गांधी के बताए आदर्शों और मूल्यों पर चलने की जरूरत है.
सभी धर्म के लोगों ने लिया हिस्सा
सर्वधर्म सभा के कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई और बौद्ध समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार प्रार्थना की है. सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. डीएम ने कहा कि ऐसे समारोह से समाज में एकता का संदेश जाता है.
सभी धर्म के लोग रहे मौजूद निकाली गई रैली
वहीं, बोधगया नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मी, वार्ड पार्षद, स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने मिलकर विशाल रैली निकाली. जिसमें उन्होंने बोधगया के गांधी चौक से विभिन्न मुख्य मार्गों पर जागरूकता जुलूस निकाला. इसमें जल ही जीवन है, हरियाली से बढ़ेगी खुशहाली, प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छ भारत स्वास्थ्य भारत जैसे नारे दिए गए.
गया में मनाई गई गांधी जयंती कई लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चूबा आओ, आईजी पारसनाथ, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, डीडीसी किशोरी चौधरी, नगर आयुक्त सावन कुमार, मेयर गणेश पासवान, उप मेयर मोहन श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.