गयाःबोधगया के कालचक्र मैदान में तिब्बत के14वें धर्मगुरु दलाई लामा पिछले साल शेष रह गए मंजु घोष के 10 से 5 क्रम पर प्रवचन कर रहे हैं. रविवार को प्रवचन के चौथे दिन उन्होंने कहा कि सभी लोग सुख चाहते हैं. जितने भी जीव धारी हैं उन्हें बुद्ध चित्त का अभ्यास करना चाहिए. इसके साथ ही दूसरों को तकलीफ देने वाली बात नहीं करनी चाहिए.
अच्छा इंसान बनने के लिए बुद्ध चित्त प्राप्त करें- दलाई लामा - देश-विदेश से पहुंच रहे हैं अनुयायी
धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि अच्छा इंसान बनने के लिए बुद्ध चित्त का अभ्यास जरूरी है. बुद्ध चित्त से पुण्य की प्राप्त का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध बोधगया में विराजमान हैं.
बोधगया में विराजमान हैं भगवान बुद्ध
धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि अच्छा इंसान बनने के लिए बुद्ध चित्त का अभ्यास जरूरी है. बुद्ध चित्त से पुण्य की प्राप्त का लाभ मिलता है. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध बोधगया में विराजमान हैं. इस पवित्र स्थान पर जिस प्रकार बुद्ध ने व्याख्यान किए हैं. उसका मैं हर रोज अभ्यास करता हूं.
देश-विदेश से पहुंच रहे हैं अनुयायी
पिछले साल धर्म गुरू ने मंजुश्री के दस में से पांच क्रम का उपदेश दिया था. बाकी बचे पांच क्रम का उपदेश इस साल चार, पांच और छः जनवरी को होगा. उनके उपदेशों को सुनने के लिए उनके अनुयायी देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में यूएसए के नामचीन अभिनेता रिचर्ड गेरे भी उनके प्रवचन को सुनने के लिए बोधगया पहुंचे. इसके साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के अलावा दुनिया के 47 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं.