गया:गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की दवा मंडी और अनाज गोदाम में पिछले कुछ दिनों में चोरी और छिनतईकी घटनाओं से सभी परेशान थे. इन घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस उद्भेदन कर दिया है.
यह भी पढ़ें-गया में अपराधियों ने युवक को सरेआम मारी गोली, परिजनों ने किया सड़क जाम
4 अपराधी गिरफ्तार
कोतवाली थाना में एक प्रेस वार्ता में सिटी एसपी ने दुकान चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस, घटना के लगभग दो माह के बाद इस गिरोह के चार अपराधियो को गिरफ्तार करने मे सफल हो पाई है.
'कोतवाली थाना अंतर्गत दवा दुकान, अनाज के गोदाम, किराना की दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा था. होली के वक्त भी इन गिरोहों के द्वारा चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके उद्भेदन के लिए पुलिस एवं तकनीकी शाखा के कर्मी छापामारी कर रहे थे.'- राकेश कुमार, सिटी एसपी
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
गिरफ्तार चार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, एक बड़ा कटर, 4 मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में इन लोगों के द्वारा बताया गया है कि यह लोग बिस्किट एजेंसी के कर्मचारी हैं, जो प्रतिदिन बैंक में काफी मात्रा में पैसा जमा करने जाते थे. उसी को लूटने की घटना की रेकी करने के लिए एकत्रित हुए थे.
'मुरारपुर देवी स्थान स्थित रोहित ट्रांसपोर्ट के पास एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के प्रयास की गुप्त सूचना मिलने पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इसी क्रम में चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया. दो युवक भागने में सफल रहे.'- राकेश कुमार, सिटी एसपी
दो महीने बाद मिली पुलिस को सफलता
बता दें कि होली के 2 दिन बाद गोदाम, कई दुकानों और ऑफिस में ताला काटकर लाखों की चोरी की गई थी. वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी चोरों का पता नहीं चल रहा था. पुलिस लगभग 2 माह के बाद इन चोरों को पकड़ सकी है. इन सभी चारों गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र से लेकर जिले के विभिन्न थाना में इन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.