बोधगया की मदद के लिए आगे आए 10 देशों के लोग, भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर के 40 सेट - सिस्टर ब्लू लोटस
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी हो रही है. लेकिन ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए जाने जानेवाले बोधगया में लोगों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल 10 देशों ने बोधगया को ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद पहुंचाई है.
ten countries help to bodhgaya
By
Published : May 8, 2021, 5:59 PM IST
गया: भारत देश मेकोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम सीमा पर है. कोरोना के दूसरे स्ट्रेन में मरीजो को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में देश में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. लेकिन बोधगया में इस समस्या का काफी हद तक समाधान होता दिख रहा है. बोधगया में दस देशों के लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के पूरी सेट के साथ 40 सिलेंडर भेजा है. बोधगया जैसे जगह पर 40 ऑक्सीजन सिलेंडर आने से आम लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.
विदेशों से गया भेजे गए ऑक्सीजन सिलेंडर विदेशों से मदद के लिए हाथ आगे आए हैं. गया में बौद्ध धर्म से जुड़े दस देश के नागरिकों ने बोधगया के लोगों के लिए 40 सिलेंडर दिया है. ये सिलेंडर लोगों को निःशुल्क दिया गया. इस सिलेंडर के साथ सारे उपकरण दिये गए हैं, जिससे मरीज के परिजनों को किसी भी सामान के लिए परेशान नहीं होना पड़े.
इन देशों से आई मदद
वियतनाम
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
कनाडा
जर्मनी
मलेशिया
थाईलैंड
फ्रांस
सिंगापुर
इंग्लैंड
मांगी गई थी मदद वियतनाम देश की सिस्टर ब्लू लोटस ने पहल करते हुए दस देशों के लोगों से मदद मांगी थी. जिसके बाद दस देशों ने तुरंत मदद पहुंचाई. ईटीवी भारत से बातचीत में सिस्टर ब्लू लोटस ने बताया कि अब लोगों को इससे राहत जरूर मिलेगी.
'कोरोना महामारी में बोधगया में ऑक्सीजन की किल्लत हो गयी थी. दस देशों के लोगों ने बोधगया के लोगों के लिए 40 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया है. जरूरत पड़ने पर और ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा.'- सिस्टर ब्लू लोटस
जरूरतमंदों को दिया गया ऑक्सीजन बोधगया के सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट के निदेशक विवेक कल्याण इन ऑक्सीजन सिलेंडर को जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं. विवेक कल्याण ने बताया कि दस देशों के लोगों ने पूरे सेट के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर दिया है.
'बोधगया में पैसे से भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा था. हमलोग अब निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देंगे. हमारी संस्था का उद्देश्य है संसाधन के अभाव में किसी की मौत नहीं हो. हमलोगों ने जिलाधिकारी को सूचित किया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए तो दिए जाएंगे. जिसके बाद हमने अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए हैं.'- विवेक कल्याण, निदेशक, सिद्धार्थ कैम्पेशन ट्रस्ट