गया: बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विश्व के कई देशों के कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस बार बौद्ध महोत्सव में लगभग 9 देशों के विदेशी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने आए थे.
गया: बौद्ध महोत्सव में प्रदर्शन करने वाले विदेशी कलाकारों का हुआ सम्मान - बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम
कलाकारों को भगवान बुद्ध की मूर्ति, प्रमाण पत्र और खादा वस्त्र दिया गया. सम्मान पाकर विदेशी कलाकार काफी खुश हुए.
'सम्मान देना हमारी परंपरा'
बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) के सचिव एन. दोरजे और सदस्य अरविंद कुमार सिंह के ने विदेशी कलाकारों को सम्मानित किया. इस दौरान कलाकारों को भगवान बुद्ध की मूर्ति, प्रमाण पत्र और खादा वस्त्र दिया गया. सम्मान पाकर विदेशी कलाकार काफी खुश हुए. एन. दोरजे ने कहा कि लगभग 9 देशों के विदेशी कलाकार इस बार बौद्ध महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए शामिल हुए थे. सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है. कहा कि सम्मान देना हमारी परंपरा है. ताकि ये कलाकार अपने जीवन में कला का और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
इन देशों के कलाकारों को मिला सम्मान
कमेटी के सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि लाओस, थाईलैंड, वियतनाम, भूटान, जापान, श्रीलंका, इंडोनेशिया और श्रीलंका सहित कुल 9 देशों के कलाकार इस बार बौद्ध महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने आए थे. जिन्हें सम्मानित किया गया है. कहा कि जो भी कलाकार बौद्ध महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. उन्हें सम्मान दिया जाता है. लाओस मोनेस्ट्री के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि इस बार लाओस देश से कुल 15 सदस्यीय कलाकारों का शिष्टमंडल आया था. सभी ने बौद्ध महोत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.