गया: मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन और राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर क्रीड़ा मंच की ओर से तीन दिवसीय खेल का आयोजन किया गया. आयोजन गया जिले के मानपुर प्रखंड के भुसुंडा खेल परिसर में किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, स्थानीय निवासी राजीव कुमार कन्हैया सहित कई चिकित्सक, शिक्षाविद और समाजसेवी शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और गुब्बारे उड़ाकर किया गया.
गया में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन 'खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब'
विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर इस खेल का आयोजन किया गया है. इस खेल के आयोजन से स्थानीय बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. पहले यह कहा जाता था कि खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब. लेकिन आज यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब. साथ ही खिलाड़ियों के जीवन में इस तरह के आयोजन से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है. यही वजह है कि आज बिहार सरकार विभिन्न खेलों का आयोजन कर रही है. जिसमें खिलाड़ी शामिल होकर बिहार और भारत देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुशोभित कर रहे हैं.
'खिलाड़ी काफी उत्साहित होंगे'
वहीं, स्थानीय निवासी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर तीन दिवसीय खेल का आयोजन किया गया है. इससे खिलाड़ी काफी उत्साहित होंगे और खेलों के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व भुसुंडा में राज्य सरकार ने स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी, जो वर्षों से लंबित है. स्टेडियम का डीपीआर तैयार हो गया है. लेकिन अभी तक स्टेडियम के निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. हम स्थानीय विधान पार्षद और बिहार सरकार से मांग करते हैं कि भुसुंडा स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए.
'सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे'
कार्यक्रम के आयोजक रोहित कुमार शर्मा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है. क्रीड़ा मंच की ओर से तीन दिवसीय खेल का आयोजन किया गया है. जिसमें फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. गया जिले से फुटबॉल में 4 और कबड्डी में 4 टीमें भाग ले रही हैं. आगामी दिनों तक खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में सफल होने वालों को सम्मानित किया जाएगा. अंतिम दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, क्रीड़ा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. जो सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे.