गया:अब तक आपने गुमशुदगी की खबर इंसानों के लिए सुनी होगी, लेकिन गया से एक तोते से जुड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गया के एक परिवार ने तोता (Parrot) ढूंढ़कर लाने वाले को 5100 रुपए का इनाम (reward for finding parrot in gaya) देने की घोषणा करते हुए इश्तेहार चिपकाया है. करीब 1 महीने पूर्व 5 अप्रैल को यह तोता घर से अचानक उड़ गया था. उसके बाद से पूरा परिवार सदमे में है. एक महीने तक पक्षी प्रेमी परिवार ने तोता को खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चलने के बाद अब जगह-जगह इश्तेहार चिपका (missing parrot poster in gaya) रहे हैं, जिसमें लिखा है- 'हमे आपके सहयोग की आवश्यकता है. हमारा तोता लापता है.'
पढ़ें- यहां मिलेंगे आपको हर तरह के विदेशी पक्षी, जानिए इस 'बर्ड लवर' के क्या हैं अरमान
तोता लाओ इनाम पाओ: मामला गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरपाती रोड (Piparpati Road of Kotwali police station gaya) का है.पिंजरे से तोता क्या उड़ा घर के सदस्यों के रातों की नींद और दिन का चैन दोनों ही उड़ गए हैं. अपने दिल के टुकड़े तोते को खोजने के लिए घर के बाहर व बाजारों में तोते के फोटो के साथ दीवारों पर पोस्टर चिपकाया गया है. मिट्ठू को ढूंढकर लाने वाले को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
1 महीने पहले उड़ा था तोता:करीब 1 महीने पूर्व 5 अप्रैल को यह तोता घर से अचानक उड़ गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी आज तक नहीं मिला. तोते के इंतजार में घर के सदस्य हर सुबह-शाम पेड़ों पर टकटकी बनाए रखते थे. घर-घर जाकर तोते के बारे में जानकारी इकट्ठा करते थे. लेकिन आज तक वह तोता नहीं मिला. इससे घर के महिला-पुरुष और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही इसके लिए व्हाट्सएप, फेसबुक पर भी तोते की फोटो के साथ गुमशुदगी की सूचना डाली गयी है.
12 सालों से घर की रौनक था 'पोपो':घर के महिला सदस्य संगीता कुमारी ने बताया कि करीब 12 साल से तोते को रखे हुए थे. पाल-पोस कर बड़ा किया, लेकिन 5 अप्रैल को अचानक वह घर से कहीं गायब हो गया. अब इसके बाद सब लोगों के घर-घर में जाकर तोते को खोज रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिसके पास भी तोता हो, वह तोते को मुझे पहुंचा दे. उसके बदले में हम दो से तीन तोता उसको खरीद कर दे देंगे.