गया (शेरघाटी):जिले केशेरघाटी थाना क्षेत्र के जीटी रोड करमडीह मोड़ के पास बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार टक्कर मार कर पलट गई. आनन फानन में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. कार पर सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. इसके अलावा बाइक सवार व्यक्ति भी बुरी तरह घायल हो गया.
इस जोरदार टक्कर में बाइक और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसा उस समय हुआ जब कार तेज रफ्तार में शेरघाटी की ओर से औरंगाबाद की ओर जा रही थी. तभी बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.