गया: चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही पुलिस की सतकर्ता भी बढ़ गई है. लिहाजा गया पुलिस ने अपराध करने से पहले ही कुख्यात अपराधी दीपक सुनार को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 1 किलो चरस, 2 देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 2 चाकू बरामद किया है.
10 लाख के चरस के साथ 5 गिरफ्तार, अपराध करने से पहले गिरफ्तारी - loksabha elections
एसपी ने बताया कि बीती रात कुख्यात अपराधी दीपक सुनार के गया में आने की सूचना मिली थी.
दरअसल, गया पुलिस को सूचना मिला थी कि गया और औरंगाबाद के कुख्यात अपराधी दीपक सुनार और उसके साथी गया में किसी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं. जिसके बाद सिटी एसपी के निर्देशन में टीम गठित कर दीपक सुनार और उसके सहयोगियों को पकड़ा गया. पुलिस ने इस सभी को कोतवाली थाना के आजाद पार्क से गिरफ्तार किया है. एसपी सुशील कुमार ने कोतवाली थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी.
दीपक सुनार की निशानदेही पर अन्य को गिरफ्तार किया गया
एसपी ने बताया कि बीती रात कुख्यात अपराधी दीपक सुनार के गया में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम बनाकर घेराबंदी कर आजाद पार्क से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दीपक सुनार की निशानदेही पर आजाद पार्क से उसके चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधियों पर दर्जनों आपराधिक मामला गया औरंगाबाद जिले में दर्ज हैं. दीपक सुनार पर अकेले 9 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या व लूट जैसे मामले शामिल हैं.