बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराया, धू-धूकर जला पूरा इंजन

गया में एक ट्रैक्टर का इंजन धू-धूकर जल गया. हुआ यूं कि बालू लोड कर ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आगे बढ़ते जा रहा था. तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और टैक्टर ट्रांसफार्मर के खंभे से जा टकराया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 7:52 PM IST

गया : बिहार के गया में तेज रफ्तार ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकरा गया. बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराने के बाद शार्ट सर्किट हुआ और फिर उससे निकली चिंगारी से ट्रैक्टर में आग लग गई. ट्रैक्टर में आग लगा देख चालक और उसमें सवार रहे मजदूरों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई. ट्रैक्टर का पूरा इंजन धू-धूकर जलकर राख हो गया. ट्रैक्टर अतरी थाना के ही एक चौकीदार का बताया गया है.

ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में अडानी ग्रुप के निर्माणाधीन कंट्रोलिंग स्टेशन में लगी भीषण आग

बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से लगी आग :गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत दरियापुर सड़क मार्ग में इस तरह की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार बिजली ट्रांसफार्मर के खंभे से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर जा टकराया. इस घटना के बाद शार्ट सर्किट हुआ और ट्रांसफार्मर से निकली बिजली की चिंगारी ट्रैक्टर पर गिरी. इसके बाद ट्रैक्टर में आग लगने लगी, जो देखते-देखते काफी तेज हो गई.

आग लगता देख चालक और मजदूरों ने भागकर बचाई जान :वहीं, ट्रैक्टर में आग लगता देख चालक और सवार मजदूर मौके से भागे. तुरंत भागने के कारण इनकी जान किसी तरह बच गई. यदि थोड़ी देर हो जाती तो बड़ी घटना का सबब बन सकता था. ट्रैक्टर में आग इतनी तेजी से बढ़ी कि देखते-देखते इंजन पूरी तरह से राख हो गया. वाहन के आगे में रहा इंजन धू-धूकर जलता रहा. सुनसान एरिया होने के कारण वहां पर पानी की कमी के कारण ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

बालू लोड था वाहन :ट्रैक्टर वाहन में बालू लोड था. बताया जा रहा है कि किसी नदी से बालू लोड कर ट्रैक्टर को तेज रफ्तार में ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार के बीच चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर बिजली ट्रांसफार्मर वाले खंभे से जा टकराया, जिसके बाद आग लगने की घटना हुई. देखते-देखते ट्रैक्टर का इंजन धू-धू कर जल गया.

''एक्सिडेंट के बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से ट्रैक्टर में आग लग गई थी. जले ट्रैक्टर की पहचान की गई है, जो कि थाने के ही एक चौकीदार का बताया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''-दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, थानाध्यक्ष, अतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details