बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी आग, 10 लाख के उपकरण और दवा जलकर राख - स्वास्थ्य केंद्र में आग से 10 लाख के सामान राख

बिहार के गया स्थित स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग लगने से दस लाख रुपये के उपकरण और दवा जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक अस्पताल परिसर में शॉर्ट सर्किट लगने से आग लगी है. इस अगलगी में 10 लाख रुपये से अधिक के उपकरण और दवा जलकर राख में तब्दील हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग
स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग

By

Published : May 20, 2023, 9:41 PM IST

स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग

गया: बिहार के गया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आग (Fire In PHC Gaya) लगने से अफरा-तफरी मच गई. मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में आग लगने से 10 लाख रुपये के उपकरण और दवा जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि आग फैलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया. तभी इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाने और दमकलकर्मियों को दिया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, चाय बनाने के दौरान हादसा

स्वास्थ्य केंद्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: गया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग लगने के बाद वहां मौजूद चिकित्सक, मरीज और स्वास्थ्य कर्मी आनन-फानन में बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. यह आग पूरे स्वास्थ्य केंद्र में काफी तेजी से फैल गई थी. बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार कमरे में रखे उपकरण और दवाइयां पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए. घटना की जानकारी के बाद विभागीय अधिकारी निलेश कुमार मौके पर पहुंचे और अस्पताल परिसर में नुकसान की जानकारी ली.

"स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे. वहां जाने के बाद जानकारी मिली कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गए". निलेश कुमार, डीपीएम गया

उपकरण और दवा मिलाकर 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट -डीपीएम: स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि यहां पर आग लगने से कई महंगे उपकरण और दवाइयों को मिलाकर करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है कि यहां पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details