गयाः जिले की बहुचर्चित सिंदुआरी गोलीकांड के मुख्य आरोपी की पत्नी ने दूसरे पक्ष पर जबरन घर में घुसने और धमकी देना का आरोप लगाया है. कोंच थाना में इसकी लिखित शिकायत की गई. महिला के साथ युवा हुंकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिकंदर यादव भी थाना पहुंचे थे.
पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
सिकंदर यादव ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग लगातार आरोपियों के परिजनों को धमकी दे रहे हैं. वे लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर भी आरोपी के परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
मुख्य आरोपी राकेश कुमार की पत्नी रूपम कुमारी ने बताया कि घर में सिर्फ महिला ही रहती है. दूसरे पक्ष के लोग घर में घुमकर धमकी देते हैं और गाली-गलोज करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.