बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dog Cruelty Case: कुत्ते को बाइक से घसीटने के मामले में सिविल लाइन थाने में FIR, बोले SSP- आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार - Dog Tied Up And Dragged in gaya

पालतू कुत्ते को बाइक के पीछे बांधकर घसीटने का गया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस शर्मनाक हरकत पर गया के एसएसपी आशीष भारती ने संज्ञान लिया है. सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

Dog Cruelty Case
Dog Cruelty Case

By

Published : Jan 17, 2023, 4:09 PM IST

एसएसपी आशीष भारती

गया:बेजुबान जानवर के साथ बर्बरता के मामलेमें दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. प्राथमिकी दर्ज (FIR in case of cruelty to dog in gaya) की गई है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. यह कहना है गया के एसएसपी आशीष भारती का. उन्होंने पालतू कुत्ते के बाइक से घसीटने के वायरल वीडियो पर एकश्न लिया है.

पढ़ें-Dog Tied Up And Dragged: मॉर्निंग वॉक पर नहीं गया पालतू कुत्ता, तो बाइक में बांधकर 1 किमी तक घसीटा

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज: एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शख्स की तलाश में पुलिस जुट गई है.

"पशु क्रूरता अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. यह घटना अमानवीय है. इस मामले में कांड दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सिविल लाइन को आदेश दिया गया है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

बोले एसएसपी- 'विधि सम्मत होगी कार्रवाई': इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया था, जिसका वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ था. वीडियो फुटेज में सामने आया था, कि एक व्यक्ति अपनी बाइक में कुत्ते को बांधकर घसीट रहा है. यह पशु क्रूरता का मामला है. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

पालतू कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार: गया के गांधी मैदान के समीप का यह मामला है. एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के साथ मॉर्निंग वॉक नहीं किया, तो उस शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने ही पालतू कुत्ते को बाइक में पीछे चेन से बांध दिया. इसके बाद सड़क पर बाइक ड्राइव कर अपने पालतू कुत्ते को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा. इस घटना में बीमार सा दिख रहा पालतू डॉगी खून से लथपथ हो गया. अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details