गया:बिहार के गया में किसान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की घटना के बाद अपराधियों ने शव को बधार में फेंक दिया और फरार हो गए. शनिवार की सुबह को इस तरह की घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. हालांकि आक्रोशित लोग पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें-गया में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की हत्या.. भाभी का भी करना चाहता था कत्ल..
बधार में फेंका शव:यह घटना गया जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत दुबहल वाजिदपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव देखा. शव देखने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. इसकी खबर संबंधित थाना की पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मगध मेडिकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
सिर में गोली मारकर की गई हत्या: किसान की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक की पहचान बोधगया रिवर साइड खिरियावां के निवासी गोविंद प्रसाद के रूप में की गई है जो एक किसान बताया जा रहा है. आशंका है कि बोधगया रिवर साइट खिरियावां और दुबहल वाजिदपुर गांव के बीच में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और शव को दुबहल वाजिदपुर के बधार में फेंक दिया है.
शव को उठाने नहीं दे रहे आक्रोशित ग्रामीण: गोली मारकर हत्या करने की घटना से लोग आक्रोशित हुए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर शव उठाने की कोशिश की और कब्जे में लेने का प्रयास किया है. ग्रामीणों ने हत्या का भारी विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस अब तक शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी है. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही है.
पुलिस कर रही है छानबीन: इस संबंध में मगध मेडिकल थाना के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया है कि एक शख्स की हत्या की घटना सामने आई है. दुबहल बाजिदपुर गांव के बधार से बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. जिन अपराधियों द्वारा किसान की हत्या की वारदात की गई है, इसकी जानकारी हासिल की जा रही है. संबंधित अपराधियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.
"पुलिस मौके पर पहुंचकर कर मामले की छानबीन कर रही है. एक किसान की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. शव को दुबहल बाजिदपुर गांव के बधार से बरामद किया गया है."-शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मगध मेडिकल थाना