गया:बिहार के गया जिले में उत्पाद विभाग की टीम पहली बार शराब पीने के मामले में जुर्माना देकर छूट चुके शराबियों के घर पोस्टर चिपका रही है. मामला जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लखीबाग का है. जहां बबलू यादव के घर पर पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर चिपकाने का मुख्य उद्देश्य बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाना है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल
जान लीजिए नया नियम:बिहार में शराबियों के लिए नया नियम लागू किया गया है. जिसके तहत पहली बार शराब पीने के मामले में जो लोग जुर्माना देकर छूट चुके हैं. ऐसे लोगों को कड़ी हिदायत दी जा रही है. पहली बार शराब पीकर छूटने वालों के घरों पर इसका पोस्टर चिपकाया जा रहा है. इसी कड़ी में लखीबाग में बबलू यादव के घर पर पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर में लिखा गया कि बबलू यादव 7 मई 2022 को पहली बार शराब पीने के आरोप में पकड़े गए थे. पकड़े जाने के उपरांत जुर्माना देकर वे रिहा हुए हैं. अगर वह दूसरी बार पीते हुए नशे में पकड़े जाते हैं, तो उनको 1 वर्ष की सजा हो सकती है. इस पोस्टर में नशा मुक्त बिहार का स्लोगन देते हुए सख्त हिदायत के तौर पर सचेत रहने की बात कही गई है.