गया: एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने जा रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बाल-बाल बचे हैं. उनके हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण आपात लैंडिग करानी पड़ी.
बाल-बाल बचे सुशील मोदी और रामविलास पासवान, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा - लोकसभा चुनाव
रामविलास पासवान और सुशील मोदी जिस हेलीकॉप्टर में थे, उसे खराब मौसम के कारण आपात लैंडिग करानी. हालांकि दोनों नेता सुरक्षित हैं.
दरअसल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान मोहनपुर में सभा करने के बाद बेलागंज में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे थे. तभी गया के बोधगया आते-आते मौसम खराब हो गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाई और बकरौर पंचायत के बतसतपुर और घोघरिया गांव के बीच खाली जमीन पर हेलीकॉप्टर को आपात लैंडिंग करा दिया.
लगभग 40 मिनट बाद मौसम साफ होते ही हेलीकॉप्टर बेलागंज के लिए रवाना हो गया. इस बीच दोनों नेता हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहे. वहीं, आपात लैंडिंग की खबर मिलते ही आसपास के गांव के लोग हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए.