गया: जिले के हर कस्बे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पंचायत चुनाव को लेकर छोटे से बड़े गांवों में राजनीतिक चर्चा और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. वहीं, प्रत्याशी भी गांव के मंदिरों से लेकर मतदाता के चौखट तक पहुंच रहे हैं.
दरअसल, पंचायती राज व्यवस्था के विभिन्न पदों के चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी तेज है. जिले के 24 प्रखण्ड के 2,886 गांव में चुनावी मुद्दा से लेकर प्रत्याशी तक की चर्चा जोर-शोर से चल रही है. चुनाव की घोषणा के पूर्व प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में गांव-गांव में दौरा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहे फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 घायल