गयाः जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में खेत में बकरी चरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूब मारपीट हुई. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई. झड़प में एक परिवार के 5 लोग घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
5 घायल, 1 की मौत
मामले की सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पहुंची और सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक बुजुर्ग और एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए गया जेपीएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का नाम अर्जुन यादव बताया जा रहा है.