बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः बकरी चराने को लेकर हुए हिंसक झड़प में 5 घायल, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत - violent clash in Gaya

घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की है. जहां हिंसक झड़प में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने काड़ दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कांसेप्ट इमेज
कांसेप्ट इमेज

By

Published : May 14, 2020, 2:11 PM IST

गयाः जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में खेत में बकरी चरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूब मारपीट हुई. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई. झड़प में एक परिवार के 5 लोग घायल हो गए. जिसमें इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई.

5 घायल, 1 की मौत
मामले की सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ मौके पहुंची और सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक बुजुर्ग और एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए गया जेपीएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का नाम अर्जुन यादव बताया जा रहा है.

दोनों पक्षों में चल रही पुरानी अदावत
दरअसल दोनों पक्षों में जमीन को लेकर पुरानी अदावत चल रही है. इसे लेकर दोनों में पहले भी मारपीट हो चुकी है. खेत में बकरी चरने के बाद दोनों एक बार फिर भिड़ गए. घायलों में सुनीता कुमारी, समुद्री देवी, झरि महतो और विजय यादव शामिल हैं.

पुलिन ने 3 को भेजा जेल
वहीं, शेरघाटी थानाध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि मामले में 22 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई गई है. जिसमें 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details