गया: बिहार के मैनचेस्टर कहे जाने वाले गया (Gaya) जिले के मानपुर पटवाटोली में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की दो सदस्यीय टीम ने करोड़ों की हेराफेरी की जांच करने गुरुवार को पहुंची. इस दौरान टीम ने पटवाटोली से जुड़े पांच लोगों से घंटों पूछताछ की. बताया जा रहा है कि मोती लाल पटवा और इनके संपर्क के पांच लोगों ने नोटबन्दी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग किया था. करीब दो साल पहले आर्थिक अपराध की टीम द्वारा पावरलूम मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी थी. उसी सिलसिले में मोती पटवा व उसके भाई और परिजनों से पूछताछ की गई.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव से पहले बिहार में खूनी खेल, रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
गया के मानपुर क्षेत्र के पटवा टोली में आर्थिक अपराध की टीम ने मोतीलाल पटवा के घर पहुंच कर उसके परिजनों से कई बिन्दुओं पर पूछताछ की और इसके बाद मोती पटवा के भाई गोपाल पटवा से भी पूछताछ की गयी. इसके अलावा जांच में प्रेम नारायण पटवा की पत्नी नवला देवी, शिव कुमारी देवी, गोपाल पटवा, बुद्धदेव पटवा व मोती लाल पटवा के पत्नी कुलेश्वरी देवी व शिवा कुमारी से पूछताछ हुई है.