गयाः प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभागार में जीती जागती मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और गणेश जी सहित अन्य देवी देवताओं की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई. ये झांकी दशमी तिथि तक रहेगी. इस झांकी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सांसद विजय कुमार मांझी, जदयू नेता राजू वर्णमाल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के बहन शीला ने किया.
मां की झांकी प्रस्तुत करती पवित्र ब्रह्मा बहने
इस झांकी में सभी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी से जुड़ी बहनें देवी देवता का रुप धारण कर झांकी प्रस्तुत कर रही हैं. इन बहनों की प्रस्तुति को देखने से यह नहीं लग रहा है कि ये जीती जागती हैं. यह बिल्कुल अन्य प्रतिमाओं जैसी लग रही हैं. जब झांकी में महिषासुर को मारने का समय आता है और मां दुर्गा का शस्त्र उठता है तब तक लोगों को निर्जीव ही लगता है. जैसे ही झांकी में कला का प्रदर्शन होता है तो लोग ताली बजाने और माता का जयकारा लगाने लगाते हैं. सजीव देवी-देवता देखकर सभी लोग रोमांचित हो रहे है.