बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कई वाहनों को रौंदते हुए दुकान में घुसा ट्रक, 5 घायल.. स्टेयरिंग पर नशे की हालत में सोया मिला ड्राइवर - Road Accident In Gaya

गया में शराब के नशे में ट्रक चालक ने कई वाहनों को रौंदते (Drunk Truck Driver) हुए दुकान में घुस गया. इस घटना में करीब पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग पर सोता मिला. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

होटल में घुसा अनियंत्रित ट्रक
होटल में घुसा अनियंत्रित ट्रक

By

Published : Dec 19, 2022, 9:15 AM IST

गया:बिहार के गया में नशे में धुत एक ट्रक चालक ने ऑटो समेत कई वाहनों को रौंदते हुए दुकान में घुस गया (Uncontrolled Truck Entered Shop). इस घटना में एक लड़की समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक के अनियंत्रित होने के बाद लोगों में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल काफी देर तक बना रहा. वहीं हादसे के बाद ट्रक का चालक स्टेयरिंग पर आराम से सोया मिला.

ये भी पढ़ें- शख्स को बचाने के लिए सड़क छोड़ दुकान में घुसा बेकाबू ट्रक, देखें VIDEO

दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक:घटना जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत एनएच 82 पर मेहता पेट्रोल पंप के पास की है. घटना तब हुई जब एक ट्रक ने पहले ऑटो में टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर कई दोपहिया वाहनों को रौंदते हुए एक चाय दुकान में जा घुसा. दुकान पर चाय पी रहे पांच लोग ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ट्रक अनियंत्रित देखे जाने के बाद काफी देर तक वहां भगदड़ का माहौल कायम रहा.

बाल-बाल बच गए कई लोग:यह घटना बड़े हादसे का सबब बन सकती थी. गनीमत रही कि लोग घटना के वक्त उक्त स्थान पर भीड़ कम थी. अन्यथा जिस तरह से तेज रफ्तार में ट्रक अनियंत्रित हुआ था, उससे दर्जनों लोग चपेट में आ सकते थे और बड़े हादसे का सबब बन सकता था. हालांकि मौके पर आसपास में रहे दर्जन भर लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस तरह दर्जन भर लोग बाल-बाल बच गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्टेयरिंग पर सोया मिला ड्राइवर:पुलिस की मानें तो ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था. उसके नशे में होने के कारण ही इस तरह की घटना घटी है. वहीं ट्रक चालक अबगिल्ला पहाड़ तल्ली के चुन्नू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके शराब पीने की पुष्टि भी हो गई है. घायलों में मदन प्रसाद, सुजाता कुमारी, रितेश कुमार, रामजीवन प्रसाद समेत पांच लोग शामिल हैं. घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

"ट्रक की चपेट में आने से 5 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि शराब के नशे में धुत था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- रघुनाथ, थानाध्यक्ष मुफस्सिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details