गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन गया में विधानसभा के लिए दर्जनों नामांकन दाखिल हुआ. दलीय प्रत्याशी सहित निर्दलियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सभी नामांकन स्थलों पर काफी भीड़ देखने को मिली.
गुरुआ से सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बिहार विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुरुआ से सात नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसमें बहुजन समाज पार्टी से राघवेंद्र नारायण यादव, भारतीय जनता पार्टी से राजीव नंदन दांगी, निर्दलीय कृष्ण देव सिंह, निर्दलीय दिलीप कुमार सिंह, भारतीय लोक नायक पार्टी से राजाराम आजाद आम जनता पार्टी से दीनानाथ प्रसाद तथा राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से विनय कुमार यादव द्वारा नामंकन किया.
वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रमें किया नामांकन
आगामी चुनाव को लेकर प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रहा है , नामंकन के सातवें दिन वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रंजय कुमार अनोखे तरीके से नामांकन स्थल पहुंचे. रंजय का खुद से ठेला चलाकर नामंकन के लिए आना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया.
अतरी विधान सभा क्षेत्र में दिग्गजों निया पर्चा दाखिल
अतरी विधान सभा क्षेत्र से बुधवार को राजद से अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के समेत चार अन्य ने अपना नामंकन दर्ज कराया. रंजीत यादव अपना नामंकन दर्ज कराने ट्रेक्टर से पहुंचे थे. नामंकन दर्ज कराने वाले में जन अधिकार पार्टी से शुशील कुमार भी रहें, जबकि राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार एवं कवींद्र सिंह ने निर्दलीय अपना नामंकन दर्ज कराया. जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने मंगलवार को अतरी विधानसभा से नामंकन का पर्चा दाखिल किया.