गया: बर्तन व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मृतक का भतीजा निकला मास्टरमाइंड - बर्तन व्यवसायी की गोला मारकर हत्या खबर
जिले में कुछ दिनों पहले बर्तन व्यवसायी के दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड मामले का पर्दाफाश कर दिया है. इस हत्याकांड मामले के मास्टरमाइंड मृतक के भतीजे की गिरफ्तारी कर ली गई है.
गया: जिले में कुछ दिनों पहले एक बर्तन व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने छह दिनों के अंदर हत्यारे का पर्दाफाश कर दिया है. इस हत्याकांड के पीछे कोई ओर नहीं बल्कि मृतक का भतीजा ही निकला.
दोहरे हत्याकांड का खुलासा
जिले में लोहा पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बर्तन व्यवसायी दो सगे भाईयों की गोली मार हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड की जांच के क्रम में पुलिस ने मृतक के भतीजा इमामगंज के बभांडी गांव का रहने वाला अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली. वहीं पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.
लूट के इरादे से हत्या
यह दोहरा हत्याकांड लूट के इरादे से किया गया था. इस मामले में दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने मृतक के पास से रकम लूटने में सफलता प्राप्त नहीं कर पाया था. आरोपी अमरजीत ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि घटना में इमामगंज के अपराधी कुणाल सिंह, इमामगंज, सागर पासवान, पसेवा और एक अन्य के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. वहीं लूट के दौरान यह बतौर लाईनर काम कर रहा था. इसके साथ ही उसने बताया कि लूट की घटना में संलिप्त तीन में से दो अपराधी पूर्व से घटनास्थल पर घात लगाए बैठे थे, जबकि तीसरा दोपहिया वाहन की मदद से मृतक की वाहन का पीछा करते हुए घटानास्थल पर पहुंचा और ओवरटेक करके वाहन रूकवाया और घटना को अंजाम देकर एक ही वाहन सभी फरार हो गए.