गया: जिले में एईएस-जेई बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने 5 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ बोधगया और गया शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. बच्चों को होने वाली जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को सचेत किया जाएगा. इन रथों के जरिए एईएस-जेई, चमकी बुखार के प्रति सावधानियां बरतने को कहा गया है.
एईएस-जेई बीमारी से जागरुकता के लिए रथ रवाना
एईएस-जेई बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए जिलाधिकारी ने 5 रथों को रवाना किया है. इन रथों के माध्यम से इस रोग के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि बच्चों में तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोछें ताकि बुखार 100 डिग्री सेल्सियस से कम हो सके. कोई भी दवा मरीज को डॉक्टर की सलाह पर ही दें. यदि बच्चा बेहोश नहीं है तब साफ और पीने योग्य पानी में ओआरएस का घोल बनाकर पिलाएं. इस तरह की जानकारियां इस रोग से बचाव में काफी कारगर साबित हो सकती हैं.