गया: राज्य में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ईटीवी भारत ने पिछले दिनों रैन बसेरा को लेकर एक खबर प्रसारित किया था. इस खबर का असर हुआ बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गया शहर में स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बाथरूम में गंदगी देखकर केयरटेकर कोफटकार लगाया. वहीं कोविड से बचाव को लेकर दिशा निर्देश दिया.
रैन बसेरा का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गांधी मैदान के समीप रैन बसेरा का निरीक्षण किया. उन्होंने रैन बसेरा केयरटेकर से रहनेवाले वाले यात्रियों को पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने रैन बसेरा में मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई के संबंध में जांच किया. उन्होंने रैन बसेरा में ठहरे हुए व्यक्तियों से हाल-चाल और कोई समस्या है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त किया. गांधी मैदान स्थित क्रमशः तीनो रैन बसेरा में निरीक्षण किया. वहीं उसके बाद गया शहर का सबसे बड़ा रैन बसेरा गया जंक्शन परिसर के बाहर स्थित तीन मंजिला आश्रय गृह का निरीक्षण किया.