गया(इमामगंज):आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में प्रखंड के सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई. बैठक में डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सीआरपीएफ के कंपनी कमांडेंट निशित कुमार और आरओ संतोष कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों को चुनाव संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए. बैठक में डीएम अभिषेक सिंह ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल में चुनाव अलग तरीके से होगा. इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है.
विधानसभा चुनाव को लेकर DM और SSP ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश - विधानसभा चुनाव की तैयारी
गया में डीएम और एसएसपी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. जिसमें 28 अक्टूबर को होने वाले इमामगंज विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
डीएम और एसएसपी ने की बैठक
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर बूथों का सत्यापन पुरी तरह कर लें. साख ही 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन ईसीसीपी या किसी भी पार्टी को वोटिंग के दिन कम-से-कम मूमेंट करना है. अगर मूमेंट करना भी है तो पैदल ही करना है. ईसीसीपी जो बनाया जाएगा उस को एक या दो बिल्डिंग में पिएसेल के लिए रखा जाना है. एसएसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट ने पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट और अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर पेट्रोलिंग पार्टी के दौरान जा रहे हैं तो कहीं पुल-पुलिया के निचे नई मिट्टी दिखे तो वहा सावधान होकर इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दिजीए. इस दौरान डीएम ने बताया कि 28 अक्टूबर को पुरे गया में चुनाव होना है और इमामगंज जो विधानसभा क्षेत्र है इसको हमलोगों को विशेष फोकस फोकस करना है। पुर्व में यहां पर विभिन्न घटनायें हो चुंकी है लेकिन यहां जिला प्रशासन के द्वारा और पुलिस प्रशासन के द्वारा और सीआरपीएफ के सहयोग से यहां सभी सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं. साथ ही ऐसे सभी एंटी सोशल एलिमेंट्स को चेतावनी है कि किसी भी तरह की बाधा पहुंचाने का प्रयास करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
वहीं, मंगलवार की शाम इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नक्सलीयों की ओर से पर्चा चिकाए जाने के सवाल पर कहा कि हमे पता है कि इस घटना को किसने अंजाम दिया है. कई ऐसे लोग हैं जो लोकल सेटेलाईजर भी हैं उसके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे. साथ ही अगाह करना चाहते हैं कि जो भी लोग इस गतिविधि से जुड़े हुए हैं वह चाहे कोई भी हो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. अगर किसी भी वोटर को अपने वोट देने के लिए अगर कहीं कोई रोकता है या धमकाता है तो उसके प्रति कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सभी वोटर को अस्वथ करते हुए कहा कि अगर किसी तरह का कहीं पोस्टर और बैनर मिलता है तो डरे नहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. हर एक बूथ पर पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. इस मौके पर इमामगंज प्रखंड बीडीओ जयकिशन कुमार, डीएसपी अजीत कुमार, सीआरपीएफ के स्थानीय कमांडेंट अभदेश कुमार, इमामगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, जीपीएस राजेश कुमार, कृषि अधिकारी वीरमणि पाठक, शिक्षा अधिकारी रामशेवक राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.